(ii) अपने क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण
करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए लगभग
100 शब्दों में पत्र लिखिए।
Answers
अपने क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए पत्र :
सेवा में ,
मुख्य नगर सेवक ,
नगरपालिका शिमला |
विषय : क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रामनगर के रहने वाला हूँ | मेरा नाम रमेश कुमार है | मैं नगर सेवकों का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ कि आपने हमारे क्षेत्र में सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद | हमारा क्षेत्र अब बहुत साफ-सुथरा लग रहा है | हम आप को विश्वास दिलाते है कि हम लगाए हुए वृक्षों का ध्यान रखेंगे | आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद है |
भवदीय ,
रमेश कुमार ,
रामनगर |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10674909
aapka Navyug Mandal Apne Mohalle Ke Paar ki dekhbhal Swayam karna chahta Hai Iski anumati ke liye Udyan Vibhag ke nirdeshak ko ek Patra likhiye