Hindi, asked by ritanshu9889, 3 months ago

(ii) अपने क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण
करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए लगभग
100 शब्दों में पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपने क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए पत्र :

सेवा में ,

मुख्य नगर सेवक ,

नगरपालिका शिमला |

विषय : क्षेत्र की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने हेतु नगर सेवक को धन्यवाद देते हुए पत्र

महोदय ,

              सविनय निवेदन यह है कि मैं रामनगर के रहने वाला हूँ | मेरा नाम रमेश कुमार है | मैं नगर सेवकों का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ कि आपने हमारे क्षेत्र में सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करवाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद | हमारा क्षेत्र अब बहुत साफ-सुथरा लग रहा है | हम आप को विश्वास दिलाते है कि हम लगाए हुए वृक्षों का ध्यान रखेंगे | आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद है |

भवदीय ,

रमेश कुमार ,

रामनगर |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10674909

aapka Navyug Mandal Apne Mohalle Ke Paar ki dekhbhal Swayam karna chahta Hai Iski anumati ke liye Udyan Vibhag ke nirdeshak ko ek Patra likhiye​

Similar questions