ई) बड़े-बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का महत्त्व अपने शब्दों में बताईए|
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2
Answers
Answered by
132
हम सभी को बड़े-बुजुर्गो का मान सम्मान करना चाहिए अर्थात उनके प्रति हमारे मन मे आदर भाव होना चाहिए ।
बड़ों से तात्पर्य, उन लोगो से है जो हम से उम्र मे बड़े है । हम से बड़े लोगो का सांसरिक अनुभव हम से ज़्यादा होता है, इसलिए हम उनसे बहुत-सी ज्ञान की बाते भी सीख सकते है। वो अपने अनुभव के आधार पर हमारा अच्छा मार्ग दर्शन भी कर सकते है , उदाहरण के लिए दादा दादी , नाना नानी ,माता पिता , बड़े भाई-बहन ,रिश्तेदार , बुजुर्ग , एवं आसपास रहने वाले हमसे बड़े लोग इत्यादि से हम शिक्षा , आदर्श , जीवन का लक्ष्य आदि के लिए मार्ग दर्शन ले सकते है । अगर कोई समस्या हमारे सामने आ जाती है तो उस समय बड़े-बुजुर्ग हमारी समस्या के समाधान के लिए हर-संभव प्रयास करते है । वो हमसे केवल उनके प्रति प्रेम और आदर भाव की अपेक्षा रखते है। अगर हमे जीवन मे एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे नैतिकता एवं आदर्शो के एक उचित मार्ग पर चलना होगा , जो तभी संभव है जबकि हम अपने बड़ो का समान करे एवं उनके दिखाये मार्ग दर्शन का पालन करें। एक सभ्य समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि सभी अपने बड़े-बुजुर्गों का आदर सम्मान करे..
hope helped plz mrk brainliest if helped..
angel195:
we
Answered by
103
बच्चों को बड़े बुजुर्गों के प्रति सदा मर्यादा ओर स्नेह पूर्वक व्यवहार करना चाहिय |आजकल छोटे छोटे परिवरिमे एक दूसरों से बात चित हाल चाल पूछना ही मुश्किल होगया था |घर में अच्छा बुरा बताने केलिए नाना, दादी लोग नहीं रह रहे है |बिजी लाइफ स्टाइल में बड़े बुजुर्ग बेकार चीज बनगए |अगर माता पिता ही उनका आदर सम्मान नहीं किया तो आने वाली पीडी उनके बात कैसे सुनेंगे
अनुभव शाली बुजुर्ग आनेवालि पीडी को ह थम कर बड़ी संशक्ति से सही गलत का पहचान करा सकते है
अनुभव शाली बुजुर्ग आनेवालि पीडी को ह थम कर बड़ी संशक्ति से सही गलत का पहचान करा सकते है
Similar questions