Science, asked by ishant170498, 4 months ago

( ii) चक्रवात के केंद्र को क्या कहते हैं?​

Answers

Answered by rashmikerketta1981
3

Answer :

सबसे कम वायुमंडलीय दबाव वाला क्षेत्र चक्रवात का केंद्र होता है. इसे उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में Cyclone Eye के रूप में भी जाना जाता है.

Answered by franktheruler
0

चक्रवात के केंद्र को आंख या नेत्र कहते है।

  • चक्रवात एक ऐसी संरचना को कहा जाता है जो गर्म हवा के चारो ओर कम वायुमंडलीय दाब के साथ उत्पन्न होती है।
  • एक तरफ से गर्म हवाई व दूसरी ओर से ठंडी हवाओं का मेल होता है तो वह एक गोलाकार में बदल जाता है व गोलाकार आंधी का आकार लेने लगती है। यही चक्रवात है
  • चक्रवात को अंग्रेजी में साइक्लोन कहा जाता है।
  • चक्रवात का कोर एक शांत व बादल रहित क्षेत्र है जिसे आंख या नेत्र कहा जाता है।
  • चक्रवात एक बड़ा वायु द्रवमान है । चक्रवात कम वायुमंडलीय दबाव के एक मजबूत केंद्र के चारों ओर घूमता है। चक्रवात के घूमने के दिशा गोलार्ध के आधार पर बदलती रहती है।
  • एक कम दबाव वाले क्षेत्र के आस पास चक्रवात तेजी से आवक वायु परिसंचरण होते है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/34234659

https://brainly.in/question/41940510

Similar questions