Hindi, asked by nikhil20052018, 6 months ago


(ii) गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आदोलन शुरू करने वाला कारण पहचानिए
(a) रोलेट सत्याग्रह केवल शहरों और कस्बों तक ही सीमित था
(b) रोलर सत्यायह में केवल शिक्षित लोगों ने भाग लिया था
(c) रोलेट सत्याग्रह में अंग्रेजी बोलने वाले लोगों का प्रभुत्व
(d) उपरोक्त में से कोई नही

Answers

Answered by bhatiamona
1

(ii) गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आंदोलन शुरू करने वाला कारण पहचानिए:

इसका सही जवाब है:

a) रोलेट सत्याग्रह केवल शहरों और कस्बों तक ही सीमित था|

स्पष्टीकरण: गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आंदोलन शुरू करने वाला कारण रोलेट सत्याग्रह केवल शहरों और कस्बों तक ही सीमित था| गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आंदोलन शुरू करने का एक ही उदेश्य था , सभी लोगों को सत्याग्रह एक्ट और सत्य की लड़ाई में शामिल करना था। गाँधी जी को सब का सहयोग चाहिए था| बाद में शहरों , कस्बों , गाँव के सभी आंदोलन में शामिल हुए थे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/31901391

गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आंदोलन शुरू करने वाला कारण पहचानिए|

Answered by jitenderthakur34
2

*✿❀ QUESTION ❀✿*

(ii) गांधी जी द्वारा व्यापक जनाधार वाला आदोलन शुरू करने वाला कारण पहचानिए

◦•●◉ ANSWER ◉●•◦

(a) रोलेट सत्याग्रह केवल शहरों और कस्बों तक ही सीमित था l

hope it helps u lot mark as brainliest pls give thanks. . .

Similar questions