(ii) हालदार साहब ने पान खाया | उपर्युक्त वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए |
हालदार साहब द्वारा पान खाया जाता है ।
(ख) साहब से पान नहीं खाया जाता |
(ग) हालदार साहब पान खा रहे हैं ।
(घ) हालदार साहब द्वारा पान खाया गया |
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
➲ (घ) हालदार साहब द्वारा पान खाया गया |
⏩ ‘हालदार साहब ने पान खाया।’
उपर्युक्त वाक्य को कर्मवाच्य बदलने पर वाक्य इस प्रकार होगा...
‘हालदार साहब द्वारा पान खाया गया।’
व्याख्या ⦂
किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।
वाच्य के तीन भेद होते हैं..
• कर्तृवाच्य
• कर्मवाच्य
• भाववाच्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions