Hindi, asked by paikrasomarsai5, 30 days ago

(ii) हिन्दी भाषा के संदर्भ में शुद्धतावादी होने का क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ हिंदी भाषा के संदर्भ में शुद्धतावादी होने का क्या अभिप्राय है ?

✎... हिंदी भाषा में शुद्धतावादी होने का अभिप्राय एक ऐसी भाषा के विकास से है, जिसमें विदेशी भाषाओं जैसे अरबी, फारसी, अंग्रेजी आदि गैर-हिंदी भाषाओं के शब्दों का प्रयोग ना होता हो तथा हिंदी और उसकी उप-भाषाओं तथा बोलियों के शब्दों को प्रधानता दी जाती हो। ऐसी भाषा जो संस्कृत तथा हिंदी की अन्य उपभाषाओं के अधिक नजदीक दिखाई देती हो तथा अन्य विदेशी भाषाओं के शब्दों को न ग्रहण करती हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions