Hindi, asked by ashneet1389, 3 months ago

(II) "इनाम में प्राप्त पैसे उसने" जुए में उड़ा दिये।
O (क)सर्वनाम पदबंध
N
O (ख) क्रिया पदबंध
O (ग) क्रिया विशेषण पदबंध
O (घ) संज्ञा पदबंध​

Answers

Answered by shishir303
8

सही उत्तर है, विकल्प...

(क) सर्वनाम पदबंध

व्याख्या:✎...

सर्वनाम पदबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी सर्वनाम पद का कार्य करता है।

पदबंध किसी वाक्य में पदो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है।  

https://brainly.in/question/25446486  

..........................................................................................................................................  

तेज चलने वाली गाड़ी प्रायः देर से पहुँचती है। (पदबंध और उसका भेद)

https://brainly.in/question/24866575

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by HannaSebastian
1

O (क)सर्वनाम पदबंध

Hope it's helpful

Have a nice day ahead (^^)

Similar questions