Hindi, asked by mshukl066, 9 days ago

(ii) जो अपने आचरण से पवित्र हो (a) शुचिकर्मा (b) शाक्त (c) सर्वज्ञ (d) आस्तिक घ) निनलिखित​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(ii) जो अपने आचरण से पवित्र हो :

सही जवाब है

(a) शुचिकर्मा

व्याख्या :

जो अपने आचरण से पवित्र हो, उसे शुचिकर्म कहते हैं अर्थात जिसका आचरण पवित्र हो निर्मल और स्वच्छ हो, वह शुचिकर्म कहलाता है।

अन्य तीन शब्दों के अर्थ इस प्रकार है |

शाक्त का अर्थ है, जो शक्ति के पुजारी हो, उन्हें शाक्त कहते है।

सर्वज्ञ का अर्थ है, जो सब कुछ जानता हो। जिसे सब कुछ ज्ञात हो।

आस्तिक का अर्थ है, जिसकी भगवान में आस्था होष |

Similar questions