English, asked by sundrambarman789, 6 months ago

(ii)
जन संचार की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by pratyush15899
7

Answer:

उत्तर: जनसंचार की प्रमुख विशेषताएँ

  • जनसंचार की एक विशेषता है कि जनसंचार द्वारा समाज की बौद्धिक सम्पदा का हस्तांतरण संभव होता है।

  • जनसंचार द्वारा विभिन्न विषयों पर आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ताकि अनेक समस्याओं का हल तुरंत खोजा जा सकें।

  • जनसंचार द्वारा सन्देश तीव्र गति से भेजा जाता है। समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, मोबाइलों आदि के द्वारा कोई भी सन्देश तीव्रगति से आम जनता तक पहुँचाया जा सकता है।

  • युद्ध, आपातकाल, दुघ्रटना आदि के समय जनसंचार की मुख्य भूमिका होती हे। 

  • जनसंचार की सबसे बडी़ विशेषता यह है कि इसमें जन सामान्य की प्रतिक्रिया का पता चल जाता है।

  • जनसंचार का प्रभाव गहरा होता हे और उसे बदला भी जा सकता हे।

  • जनसंचार एकतरफा होता हे।

------------------------

Answered by shivangiroy27
0

Answer:

जनसंचार की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं –

●◇जनसंचार माध्यमों के जरिए प्रकाशित या प्रसारित संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।

●◇जनसंचार के लिए औपचारिक संगठन होता है।

●◇इस माध्यम के लिए अनेक द्वारपाल होते हैं। द्वारपाल वह व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह है जो जनसंचार माध्यमों से प्रकाशित या प्रसारित होने वाली सामग्री को नियंत्रित और निर्धारित करता है।

Similar questions