Business Studies, asked by shivanikumawat777, 5 months ago

ई-कॉमर्स की प्रमुख बाधाएँ बताइए।​

Answers

Answered by parry8016
5

Explanation:

ई-कॉमर्स की बाधाएं‍

Barriers to e-commerce

ई-कॉमर्स के लिए कोई वेबसाइट या वेब पोर्टल बना लेना ही पर्याप्त नहीं होता कई ऐसी बाधाएं होती हैं जो इ कॉमर्स की सफलता में रुकावट डालती हैं इनमें से कुछ बाधाएं निम्नलिखित हैं

खराब दूरसंचार सुविधाएं

अच्छी दूरसंचार सुविधाएं होना ई-कॉमर्स की रीढ़ है यदि सुविधाएं स्तरीय नहीं है तो इस कॉमर्स की सफलता में बहुत बड़ी बाधा सिद्ध होती हैं तत्काल संपर्क करना जोड़ने पर ग्राहक रूठ जाता है और वेबसाइट बंद कर देता है|

महंगा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

ई-कॉमर्स की सफलता के लिए कम मूल्य के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध होना अनिवार्य है यदि यह महंगे हैं तो एक कॉमर्स की लागत अधिक होगी और व्यापारी को उचित प्रतिफल नहीं मिलेगा जिससे इ कॉमर्स असफल रहेगा|

तकनीकी रूप से दक्ष एवं प्रशिक्षित कर्मचारियों का अभाव

ई-कॉमर्स को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष और पूर्णता प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता होती है इन के अभाव में यह कार्य करना कठिन ही नहीं बल्कि असंभव है|

Similar questions