Hindi, asked by rohininaik057, 2 months ago

ii) कंप्यूटर में हिंदी में काम करने की सुविधा के लिए
'हिंदी फॉन्ट' की व्यवस्था करवाने का आग्रह करते हुए
बड़ी बहन को एक पत्र लिखिए । (5 marks)​

Answers

Answered by shishir303
0

कंप्यूटर में हिंदी में काम करने की सुविधा के लिए 'हिंदी फॉन्ट' की व्यवस्था करवाने का आग्रह करते हुए बड़ी बहन को पत्र...

                 

                                                                                         दिनाँक: 18/12/2020

प्रिय दीदी,

    प्रणाम

मुझे अपने हिंदी विषय से संबंधित बहुत सारे कार्य कंप्यूटर पर करने पड़ते हैं। मुझे अपनी विद्यालय की वार्षिक पत्रिका के कार्य के लिये कुछ काम मिला है, जो मुझे हिंदी में टाइप करना है। मेरे कंप्यूटर में हिंदी के यूनिकोड फोंट तो उपलब्ध हैं, लेकिन मुझे कृति देव हिंदी फोंट में मैटर टाइप करना है। ये फोंट में कम्प्यूटर में उपलब्ध नही है। आप हिदी में अक्सर काम करती रहती हो तो आपको पास हिंदी कृतिदेव फोंट अवश्य होंगे। दीदी, आपसे अनुरोध है कि आप मुझे भी हिंदी फोंट उपलब्ध करा दो, ताकि मैं अपना प्रोजेक्ट कार्य पूरा कर सकूं। आप मुझे ईमेल से फोंट की फाइल भेज देना। आप जल्दी करना क्योंकि मुझे जल्दी से जल्दी अपना काम पूरा करके देना है।

आपका छोटा भाई,

रोहन

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक पत्र लिखे जिससे अभी नहीं मिल पा रहे हैं पत्र में बताऐ आप रोज क्या करते है और जब कुछ दिन बाद उसने मिलेगे तो क्या करेगे

https://brainly.in/question/16458048

.............................................................................................................................................  

दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/16525881  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions