ii) किसके कारण नदियों, समुद्रों आदि का जल प्रदूषित हो रहा है?
Answers
Answered by
1
Answer:
helo guys this is your answer
Explanation:
अतः वे इनके माध्यम से तो निश्चित रूप से प्रदूषित होती हैं। नदियों के माध्यम से औद्योगिक दूषित जल और मल-जल, कीटनाशक, उर्वरक, भारी धातु, प्लास्टिक आदि समुद्र में मिलते हैं। इनके अतिरिक्त सामुद्रिक गतिविधियों जैसे समुद्री परिवहन, समुद्र से पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन आदि के कारण भी सामुद्रिक प्रदूषण होता
जल
Answered by
0
समुद्रों नदियों आदि का जल प्रदूषित हो रहा है क्योंकि हम जो कूड़ा कचरा जैसे पॉलिथीन चिप्स के पैकेट सड़े गले अपशिष्ट पदार्थों को नदियों में फेंक देते हैं तथा वह नदियों से होते हुए समुद्रों तक चला जाता है इसी तरह के और भी लोग नदी नदियों में कचरा फेंकते हैं इसी कारण नदियों में अपशिष्ट पदार्थ मिल जाते हैं और यही कारण है की नदियों समुद्रों आदि का जल प्रदूषित हो रहा है
Similar questions