Hindi, asked by renukatiyar001, 1 month ago

(ii) करोड़पति किस अवस्था में दिखाई दिया ?
(iii) मालवीय जी दूसरी बार आश्चर्यचकित क्यों हुए ?​

Answers

Answered by shishir303
4

(ii) करोड़पति किस अवस्था में दिखाई दिया ?

➲ मदन मोहन मालवीय जी जब करोड़पति से मिलने उसके घर गए तो करोड़पति बेहद सादे कपड़े पहना हुआ। वह एक साधारण की चारपाई पर बिछी हुई दरी पर केवल लुंगी बांधे बैठा था।

(iii) मालवीय जी दूसरी बार आश्चर्यचकित क्यों हुए ?​

➲ मालवीय जी दूसरी बार आश्चर्यचकित इसलिये रह गये क्योंकि करोड़पति ने उन्हे पाँच लाख रुपये दान दिया था। मालवीय ने जब करोड़पति को बताया कि वे काशी में बन रहे हिंदू विश्वविद्यालय के लिये चंदा लेने आये हैं, करोड़पति ने एक पल भी देर किये बिना किसी संकोच के उन्हें पाँच लाख रुपये का चेक दे दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions