Hindi, asked by saif46602, 5 months ago

(ii) कविता लेखन संबंध में कौन से दो मत प्रचलित है?​

Answers

Answered by tanyagupta79
2

Answer:

कविता को लिखना है कविता लेखन है।

कविता लेखन संबंध में दो मत प्रचलित है-

1) अन्य कलाओं की तरह कविता लेखन को प्रशिक्षण द्वारा नहीं सिखाया जाता क्योंकि इसका संबंध मानवीय संवेदनाओ से है।

2) अन्य कलाओं के भांति प्रशिक्षण द्वारा कविता को सरल बनाया जा सकता है।

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

कवि अपनी संवेदनाओं को कविता के रूप में प्रस्तुत करता है। दूसरा मत-दूसरा मत यह है कि चित्रकला, संगीतकला आदि के समान कविता लेखन को भी सिखाया जा सकता है।

Explanation:

कविता लेखन संबंध में दो मत प्रचलित हैं:

सबसे पहला मत है कि कविता लिखने के लिए व्यक्ति का जीवन उसकी स्वभावी रचनात्मकता से जुड़ा होना चाहिए। यह मत कहता है कि कविता लिखने के लिए आवश्यक है कि लेखक को जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि प्रेम, विरह, जीवन की उतावली, समय की गति आदि के बारे में जानना चाहिए।

दूसरा मत है कि कविता लिखने के लिए आवश्यक है कि लेखक को कवि के रूप में उत्पन्न होना चाहिए। यह मत कहता है कि कविता लिखने के लिए लेखक को सहज रूप से कवि के रूप में जन्म लेना चाहिए और उसे समझना चाहिए कि कविता उसकी आत्मा का उद्गार होती है।

दोनों मतों में से कौन सा मत अधिक उपयुक्त है, यह व्यक्तिगत पसंद और उपलब्धियों पर निर्भर करता है।

कविता को किसी बाह्य उपकरण की सहायता से सिखाया नहीं जा सकता। कवि अपनी संवेदनाओं को कविता के रूप में प्रस्तुत करता है। दूसरा मत-दूसरा मत यह है कि चित्रकला, संगीतकला आदि के समान कविता लेखन को भी सिखाया जा सकता है। भारत तथा पश्चिमी देशों के कुछ विश्व-विद्यालयों में काव्य लेखन से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/21775669?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/1409073?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions