II. 'लघु सुरधनु से पंख पसारे' - पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
i. अनुप्रास
ii. उपमा
iii. उत्प्रेक्षा
iv. रूपक
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ ii. उपमा
⏩ उपमा अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार ‘जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति स्वभाव आदि में बिल्कुल समानता दर्शाई जाए अर्थात दो अलग-अलग वस्तुओं की तुलना की जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।’
ऊपर दी गई पंक्तियों में लघु सुरधनु से पंख पसारे में सुरधनु और पंख की आपस में तुलना की गई है, इसलिये यहाँ पर उपमा अलंकार है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नाची अचानक ही उठे ब्लू पावस वन मोर इसमें कौन सा अलंकार है
https://brainly.in/question/25545092
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions