ई-मेल से आप क्या समझते हैं?
Answers
Answer:
ईमेल या इलॅक्ट्रॉनिक मेल (अंग्रेज़ी: E-mail / Electronic mail) एक इंटरनेट के माध्यम किसी कम्प्युटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है। एक ईमेल को भेजने के लिए एक ईमेल पते की आवश्यकता होती है जो यूजर-नेम और डोमेन नेम से मिल कर बना होता है। आमतौर इंटरनेट पर कई मुफ्त ईमेल सेवायें उपलब्ध हैं और जिस प्रकार एक ईमेल को कंप्यूटर से भेजा जाता है उसी प्रकार से एक ईमेल को स्मार्टफ़ोन से भी भेजा जा सकता है।
HOPE IT HELPS
MARK ME AS BRAINLIEST :D
Answer:
ई-मेल एक इंटरनेट के द्वारा पत्र भेजने का साधन है।
Explanation:
इंटरनेट पर कई ईमेल सेवाए मुफ्त मिलती है, जैसे जी-मेल, याहू-मेल, रॅडिफ़-मेल, हॉट्-मेल, ई-पत्र, सिफ़ी, इण्डियाटाइम्स, जपाक मेल, ए.ओ.ल. मेल यह सब सेवाए मिलती है जिनसे हम पत्र भेज सकते हैं संदेश का आदान प्रदान कर सकते है। ईमेल को कंप्यूटर के और स्मार्ट फोन के द्वारा भेजा जा सकता है। यह आधुनिक रूप है, यह सभी जगह में उपलब्ध है घर, स्कूल, कार्यालय, कॉलेज, उद्योग, कोर्ट, बैंक। यह सरकारी और प्राइवेट कार्य में अधिक मात्रा में काम आता है। इस माध्यम को हम काम में लेकर कोई भी दस्तावेज भेज सकते है।
अतः सही उत्तर है, ई-मेल एक इंटरनेट के द्वारा पत्र भेजने का साधन है।
#SPJ2