Hindi, asked by renu8982, 9 months ago

II. मान लीजिए कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है। यही कारण
देकर चार दिनों की छुट्टी माँगते हुए अपने प्रधानाध्यापक को
छुट्टी पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bp126823
3

Answer:

To

the Principal

Govt Sen. Sec School

ABC

Sub. Application for sick leave

Answered by solankivivek
10

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

टाउन उच्च विद्यालय (+2) मुंगेर

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : अवकाश के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय की वर्ग दसवीं का नियमित छात्र हूं जिसमें मेरी क्रमांक संख्या 20 है। महोदय कारण यह है कि मैं कल रात से तेज़ बुखार की समस्या से पीड़ित हूं तथा डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद, उन्होंने मुझे 2 दिनों का आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में उपस्थित होने के असमर्थ हूं।

अतः महोदय अनुरोध है कि मुझे दिनांक 16-7-19 से 18-08-15 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा की जाएं। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दसवीं

क्रमांक : 20

दिनांक- 26-08-15

Similar questions