Hindi, asked by mubassirpathan895326, 9 months ago

। (ii) मुरझाए फूल की आत्मकथा ।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

मुरझाए फूल की आत्मकथा|

मुरझाया हुआ फूल अपनी आत्मकथा सुनाता है कि मैं एक बेबस फूल हूँ | मेरी छोटी सी ज़िन्दगी है|

मेरा जन्म एक छोटे से बगीचे से हुआ| मैं बहुत छोटा था धीरे-धीरे मैं बड़ा हुआ | मैंने बहार की ज़िन्दगी देखी और और पहले मुझे बहार की दुनिया मुझे अच्छी लगी| बगीचे का मालिक मुझे पहले बहुत प्यार करता था | मैं नासमझ बहुत खुश होता है|

जब मैं बड़ा होने लगा और सब ने मुझे पूछना छोड़ दिया और पानी देना बंद कर दिया और मुझे धूप में सड़ने के लिए छोड़ दिया | अन्त में एक दिन मैं मुरझा गया | मेरी गर्दन लटक गई|

मानव का रूप तो देखो जब मेरी सुन्दरता खत्म हो गई तब मुझे बगीचे से निकाल कर फेंक दिया | यह समझ कर की अब मेरी कोई जरूरत नहीं है|  मानव कितना कठोर और निर्दयी है वह मेरी कोमल पुकार को नहीं सुनना चाहता वह तो बस अपना मतलब निकलता है|

यह है मेरी आत्मकथा सब स्वार्थ और मतलब पर चलता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/12220606

धन्यवाद की आत्मकथा ​?

Similar questions