(ii) मियाँ नसीरुद्दीन के वालिद किस नाम से प्रसिद्ध थे?
(क) नानबाई गदैया वाले (ख) नानबाई खोमचे वाले
(घ) नानबाई असाटी वाले
(ग) नानबाई तुर्रम वाले
Answers
सही उत्तर है...
➲ (क) नानबाई गदैया वाले
✎... ‘मियां नसीरुद्दीन’ पाठ में मियाँ नसरुद्दीन के पिता नान भाई गढ़ैया वाले के नाम से जाने जाते थे। मियां नसीरुद्दीन बताते हैं कि उनके वालिद साहब बेहद मशहूर थे और उनका नाम ‘मियाँ बरकत शाही नान बाई गढ़ैया वाले’ था और इस नाम से वे अपने इलाके में मशहूर थे। नसीरुद्दीन अपने दादा का भी वर्णन करते हैं कि उनके दादा साहिब आला नान भाई मियां कल्लन थे। नसीरुद्दीन बताते हैं कि उन्होंने नान बाई बनाने का पैसा अपने वालिद से ही सीखा था और यह पेशा यह उनका खानदानी पेशा रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मियां नसीरुद्दीन की क्या विशेषताएं थी वह सच्ची तालीम किसे मानते थे।
https://brainly.in/question/26088836
मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?
https://brainly.in/question/11355504
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- मियाँ नसीरुद्दीन के वालिद किस नाम से प्रसिद्ध थे ?
(क) नानबाई गदैया वाले
(ख) नानबाई खोमचे वाले
(घ) नानबाई असाटी वाले
(ग) नानबाई तुर्रम वाले
उतर :- (क) नानबाई गदैया वाले l
व्याख्या :-
- मियाँ नसीरुद्दीन के वालिद मियाँ बरकत शाही नानबाई थे और उनके दादा आला नानबाई मियाँ कल्लन थे ।
- मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा कहा गया है l
- उनका खानदान वर्षों से इस काम में लगा हुआ है ।
- वे रोटी बनाने को कला मानते हैं तथा स्वयं को उस्ताद कहते हैं l
- उनका बातचीत करने का ढंग भी महान कलाकारों जैसा है ।
यह भी देखें :-
अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने
वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...
https://brainly.in/question/38656974
मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह
उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...
https://brainly.in/question/38667606