Hindi, asked by bonalakinnera, 8 months ago

ई) नीचे दिया गया पद्यांश पढ़िए । प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कदम - कदम बढ़ाए जा, सफलता तू पाये जा,
ये भाग्य है तुम्हारा, तू कर्म से बनाये जा,
निगाहें रखो लक्ष्य पर, कठिन नहीं ये सफर,
ये जन्म है तुम्हारा, तू सार्थक बनाये जा ।
1. कवि के अनुसार सफलता किस प्रकार प्राप्त हो सकती है ?
ज.
2. हमारा सफ़र कब सरल बन सकता है ?
ज.
3. इस कविता के लिए उचित शीर्षक दीजिए।​

Answers

Answered by venky90
1

Answer : - A कवी के अनुसार कदम कदम बढ़ने से ही सफालता प्राप्त हो सकती हैं।

B लक्ष पर निगाह रखने पर ही हमारा सफर सरल बन जाता

हैं।

C श्रम से सफलता इस कविता का उचित शीर्षक हैं।

Similar questions