Hindi, asked by shailuneethu, 3 months ago


II. निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
सभ्यता जहाँ पहले आई, पहले जनमी है. जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे चे और बढ़े, बढ़ता ही रहे और फूले-फले ।
प्रश्नः
2. कला एवम् सभ्यता का जन्म स्थान कहाँ है ?
3. विश्व किसका अनुसरण करना चाहता है ?
4. 'आगे बढ़ना से कवि का तात्पर्य क्या है ?
5. कवि ईश्वर से क्या कामना कर रहें हैं ?
6. पद्यांश में किस की कीर्ति गायी गई है ?​

Answers

Answered by mamtadhakar545
1

Answer:

2. भारत

3. भारत का

4. तरक्की करना

5. कवि भगवान से भारत की तरक्की की कामना कर रहे हैं और उनसे कह रहे है की हमारा भारत इसी तरह तरक्की करता रहे , आगे बढ़ता रहे और इसी तरह फले और फूले

6. भारत की

Similar questions