Hindi, asked by saralasarala768, 8 months ago

II. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखिए-
वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रकोपमहानगरों पर हआ है। इसका कारण है,बढता हआ औद्योगीकरण । गत बीस वर्षों में भारत
के प्रत्येक नगरों में कारखानों की जितनी तेजी से वृद्धि हुई है, उससे वायु मंडल पर बहत प्रभाव पड़ा है। क्योंकि इन कारखानों में
चिमनियों सेचौबीसों घंटे निकलने वाला धुएं ने सारे वातावरण को प्रदषित बना दिया है। इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले
वाहनों की संख्या में तेजी से होने वाली वृद्धि भी वायु-प्रदूषण के लिए पूरी तरह उत्तरदायी है। इन वाहनों के धुएं से निकलने वाली
'कार्बन मनो ऑक्साइड गैस के कारण आज न जाने कितने प्रकार की साँस और फेफड़ों की बीमारियाँ आम बात हो गई है। इधर
बढतीहईजनसंख्या, लोगों का काम की तलाश में गाँवों से शहरों की ओर भागना भी वाय-प्रदूषण के लिए अप्रत्यक्ष रूप से
उत्तरदायी है। शहरों की बढ़ती जनसंख्या के लिए आवास की सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए वृक्षों और वनों को भी निरंतर काटा
जा रहा है। वायु प्रदुषण को बचाने वाले कारणों की हमें खोज करनी चहिए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक-से-अधिक
वृक्ष लगाने चाहिए।
प्रश्न:
1.वायु प्रदुषण का सबसे अधिक प्रकोप महानगरों पर ही क्यों हुआ?
2वाहन वायु-प्रदुषण में किस प्रकार वृद्धि करते हैं?
3.पर्यावरण की रक्षा के लिए क्या किया जाना चाहिए?
4.प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
17

Answer:

1. वायु प्रदूषण का प्रकोप सबसे अधिक महानगरो पे इसलिए पड़ा है क्योंकि महानगरो में ही सबसे अधिक औद्योगिकरण होता है बड़े बड़े फॅक्टरिया लगाई जाती है जिनसे निकलने वाला धुंआ हमारे वातावरण को ज्यादा प्रदूषित करता है।

2. वाहनों से निकलने वाले धुंए में कार्बन मोनो ऑक्साइड के अधिकता के कारण वाहन हमारे वातावरण को दूषित करते है।

3. पर्यावरण के रक्षा के लिए हमे उचित कदम उठाने चाहये जैसे अ. अधिक से अधिक पेड़ लगाए और वनों की की जा रही अंधाधुन कटाई को रोका जाए।

ब. लोगों को खुले में कचरा ना डालने के लिए शिक्षित किया जाए वातावरण में प्रदूषण फैलाने का एक मुख्य कारण हमारे द्वारा खुले में डाले जाने वाला कचरा भी होता है।

4. वायु प्रदूषण या वायु प्रदूषण से वातावरण को हानियां

Answered by rathoreseema429
1

Answer:

.वायु प्रदुषण का सबसे अधिक प्रकोप महानगरों पर ही क्यों हुआ?

Similar questions