Hindi, asked by patelanne, 10 months ago

II निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए ।
उदाहरण
१. आँखे खुलना - होश आना
वाक्य - जब तक सुरेश खेल में पूरी तरह नहीं हार गया तब तक उसकी
आँखे नहीं खुली।
२.आँखें पथरा जाना -
३. आटे में नमक -
४. अपने मुँह मियाँ मिठू बनना -
५. अक्ल के घोड़े दौड़ाना -

Answers

Answered by Anonymous
1

HEYAA !!

** ANSWER **

आंखे पत्थरा जाना :- आंखों में दर्द होना ।

वाक्य प्रयोग :-  अपने इकलौते पुत्र की मृत्यु की सूचना पाते ही, उसकी आंखें पथरा गयीं।

आटे में नमक :- बहुत कम ।

वाक्य प्रयोग :- सुलतान को उसके शरीर के अनुसार खुराक चाहिए , आधा लीटर दूध तो उसके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

अपने मुहँ मियाँ मिठू बनना :- स्वयं अपनी तारीफ करना ।

वाक्य प्रयोग :- रामू हमेशा अपने मुहँ मियाँ मिठू बना फिरता है ।

अक्ल के घोड़े दौड़ाना :- तरह तरह के विचार करना ।

वाक्य प्रयोग :- इस काम को करने के लिए मुझे अक्ल के घोड़े दौड़ाने पड़े।

HOPE IT HELPS !!

THANK YOU !!

✿◕ ‿ ◕✿

Similar questions