Hindi, asked by marreddyakshayavarsh, 8 months ago


II. निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए I
ले चल नाविक मँझधार मुझे, दे दे बस अब पतवार मुझे
इन लहरों के टकराने पर आता रह-रह कर प्यार मुझे,
मत रोक मुझे भय भीत न कर, मैं सदा कँटीली राह चला,
मेरे पथ के पतझारों में ही नव-नूतन मधुमास पला ।

1.राही नाविक से क्या आग्रह करता है ?

2.कवि को प्यार कब आता है ?

3.कवि भयभीत क्यों नहीं है ?

4. कवि के पथ के पतझारों में क्या पला है ?​

Answers

Answered by Thunderbird11530YT
3

Answer:

  1. रही नाविक से पतवार का आग्रह करता है ।
  2. कवि को लहरों के नव से टकराने पर प्यार आता है ।
  3. क्योंकि कवि सदा कटीली अर्थात कांटों भरे रहो में चल है ।
  4. कवि के पथ पर नव-नूतन मधुमास पला है ।

Explanation:

please....

mark me as brainliest

Similar questions