ii] प्रतिदिन काम करने वाले व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) सर्वनाम पदबंध (ग) क्रिया विशेषण पदबंध (घ)विशेषण पदबंध
iii] कश्ती पानी में डूबती चली गई।
(क) विशेषण पदबंध (ख) क्रिया पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ)क्रिया विशेषण पदबंध
Answers
प्रतिदिन काम करने वाले व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं।
➲ (घ) विशेषण पदबंध
✎... विशेषण पदबंध की परिभाषा के अनुसार ‘जब किसी संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह आता है, तो वह विशेषण पदबंध कहलाता है। ‘प्रतिदिन काम करने वाले’ ये पद समूह संज्ञा की विशेषता बता रहा है, इसलिये यहाँ पर विशेषण पदबंध है।
कश्ती पानी में डूबती चली गई।
➲ (घ) क्रिया विशेषण पदबंध
✎... क्रिया-विशेषण पदबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी क्रिया की विशेषता बताता है। इस वाक्य में ‘डूबती चली गयी’ ये पद समूह क्रिया की विशेषता बता रहा है, इसलिये यहाँ पर क्रिया विशेषण पदबंध होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पड़ोस में रहने वाला भावेश मेरा मित्र है। रेखांकित पदबंध का भेद है-
क.संज्ञा पदबंध ख-क्रियाविशेषण पदबंध
ग-क्रिया पदबंध घ-विशेषण पदबंध
https://brainly.in/question/30104639
दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है ?
(क) लाल रंग वाले (ख) तेज दौड़ने वाले उस
(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया (घ) नदी के उस पार
https://brainly.in/question/29429222
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Step-by-step explanation:
please mark as best answer and thank