Physics, asked by harshali5894, 1 year ago

II.रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ।
1. प्रकाश .......................... में चलता है।
2.यदि किसी दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के आकार के बराबर हो, तो दर्पण ............ होगा।
3. .......... प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है ।
4. किसी दर्पण में आपतन कोण हमेशा ...............कोण के बराबर होता है।
5. गोलीय दर्पण के ध्रुव से फोकस की दूरी को ................. कहते हैं ।
6. गोलीय दर्पण की वक्रता -त्रिज्या उसकी फोकस- दूरी की ................... होती है।
7. ...................... दर्पण में वास्तविक और आभासी (काल्पनिक) दोनों प्रकार के प्रतिबिंब बनते है।
8. उत्तल दर्पण द्वारा वास्तविक वस्तु के केवल .................. प्रतिबिंब ही बनते हैं।
9. जब कोई किरण दर्पण के फोकस की दिशा में आपतित होती है तो वह परावर्तन के बाद दर्पण के मुख्य अक्ष के ...............निकलती है।
10. निर्देशांक चिन्ह परिपाटी के अनुसार आपतित प्रकाश की दिशा में मापी गई सभी दूरियाँ ................... होती है।
11. सभी दूरियाँ गोलीय दर्पण के ..................... से मापी जाती है।
12. निर्देशांक चिन्ह परिपाटी के अनुसार अवतल दर्पण की फोकस -दूरी ................. होती है।
13. प्रतिबिंब की ऊँचाई और वस्तु की ऊँचाई के अनुपात को ........................कहा जाता है।
14. आवर्धन का धनात्मक मान .....................प्रतिबिंब इंगित करता है ।
15. सौर ऊर्जा को संचित करने के लिए ................. दर्पणो का उपयोग किया जाता है ।
16. 32 cm वक्रता -त्रिज्या वाले उत्तल दर्पण की फोकस -दूरी ........................cm होगी ।
17. एक बिंदु वस्तु (बिंब) का वास्तविक प्रतिबिंब बन सकता है, केवल एक ................ दर्पण द्वारा ही ।

Answers

Answered by NiteshKuriyal14
1

Explanation:

can you please translate it in english

Similar questions