Hindi, asked by otokubinggep9, 3 days ago

ई) सुलेख 5 प्रश्न दिए गए परिच्छेद को अपने सुन्दर एवं शुद्ध हस्ताक्षर में लिखो। भारत में होली एक धार्मिक एवं सामाजिक पर्व माना जाता है। रंगों का त्योहार जीवन में उमंग भर देता है। यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि हिरण्यकश्यप की बहन होलिका अपने भाई के कहने पर प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गई थी। होलिका को वरदान मिला हुआ था कि अग्नि उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लेकिन वरदान का भी जब दुरुपयोग हो तो वह श्राप में परिवर्तित हो जाता है।​

Answers

Answered by MrFrustrated
2

{{\bold{\underline{\overline{\overline{❥answer★}}}}}}

भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है. यहां हर मौसम में विविध त्यौहार आते हैं जो मिलने-मिलाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं. हर कुछ महीने बाद देश त्यौहारों के रंग में डूबा नजर आता है. वसंत ऋतु अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार “होली” लेकर आता है. होली भारत का एक बेहद लोकप्रिय त्यौहार है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है

{{\bold{\underline{\overline{\overline{\red{★Hope} \: \green{this} \: \orange{helps} \: {you★}}}}}}}

Answered by MissIncredible34
10

Explanation:

भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है. यहां हर मौसम में विविध त्यौहार आते हैं जो मिलने-मिलाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं. हर कुछ महीने बाद देश त्यौहारों के रंग में डूबा नजर आता है. वसंत ऋतु अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार “होली” लेकर आता है. होली भारत का एक बेहद लोकप्रिय त्यौहार है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है

Similar questions