Hindi, asked by satyamsidhigupta123, 6 months ago

(ii) सोने एवं प्लेटिनम को गलाने वाले अम्ल का नाम क्या है ?
(a) एक्वारीजिया
(b) सांद्र हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सांद्र नाइट्रिक अम्ल (d) इनमे से कोई नहीं

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲  (a) एक्वारीजिया

✎...

सोने एवं प्लेटिनम को गला देने वाले अम्ल का नाम एक्वारेजिया (Aqua regia) है। इसे हिंदी में अम्लराज भी कहा जाता है। एक्वारेजिया का शाब्दिक अर्थ शाही जल होता है।

यह एक अम्ल अत्यंत तीव्र संक्षारक अम्ल होता है।  यह अम्ल सांद्र नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का (1:3) का मिश्रण होता है, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की मात्रा अधिक होती है। यह अम्ल सोना तथा प्लेटिनम जैसी धातुओं को आसानी से गला देता है, लेकिन यह अम्ल हर तरह की धातु को नही गला पाता। यह अम्ल टाइटेनियम, इरीडियम, रुथिनियम, रोडियम, ओस्मियम जैसी धातुओं को नहीं गला पाता।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lokeshkumar23
0

Explanation:

a will be the answer!!!!

Similar questions