Hindi, asked by kuswaharajendra8, 1 month ago

(ii) स्पीति किस जिले की तहसील है?
(iii) जो समाज की सेवा करता है, उसे क्या कहते हैं?
(iv) जिस शक्ति के द्वारा शब्द के प्रचलित अर्थ का बोध होता है, उसे क्या कह
हैं?
(v) 'पतन पाप पाखंड जले' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
Page 3 of 8
[M-2901-B]​

Answers

Answered by shishir303
0

(ii) स्पीति किस जिले की तहसील है?

➲ लाहौल जिले (हिमाचल प्रदेश) की

✎... स्पीति लाहौल जिले की तहसील है, जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य में है। ये जिला लाहौल स्पीति के नाम से जाना जाता है।

(iii) जो समाज की सेवा करता है, उसे क्या कहते हैं?

➲ समाजसेवी

✎...  समाज की सेवा करने वाले को समाजसेवी कहते हैं।

(iv) जिस शक्ति के द्वारा शब्द के प्रचलित अर्थ का बोध होता है, उसे क्या कह ते हैं?

➲ अमिधा शब्द शक्ति

✎...  अभिधा शब्द शक्ति वो शब्द शक्ति होती है, जिसे सुनते या पढ़ते ही श्रोता या पाठक को उसके सरल और प्रचलित अर्थ का बोध होता है।

(v) 'पतन पाप पाखंड जले' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

➲ अनुप्रास अलंकार

✎...  'पतन पाप पाखंड जले' पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इस पंक्ति में ‘प’ वर्ण की तीन बार आवृत्ति हुई है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions