Hindi, asked by sitachetry22491, 9 months ago

Ii) सचिन क्रिकेट खेलता है। (कर्मवाच्य में बदलिए)

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘सचिन क्रिकेट खेलता है।’ ये वाक्य एक कर्तृवाच्य है, इसे कर्मवाच्य में बदलने पर वाक्य इस प्रकार होगा...

सचिन क्रिकेट खेलता है।

कर्मवाच्य : सचिन द्वारा क्रिकेट खेला जाता है।

व्याख्या :

किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं तथा वाक्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार ही होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।

वाच्यों के तीन भेद होते हैं

कर्तृवाच्य

कर्मवाच्य

भाववाच्य

भाववाच्य में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्कि अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।"

Similar questions