Hindi, asked by gkg4083, 7 months ago

(ii)
शिवाजी की तुलना भूषण ने भृगराज से क्यों की है ?​

Answers

Answered by shishir303
19

शिवाजी की तुलना भूषण ने भृंगराज से इसलिए की है, क्योंकि शिवाजी उस समय के तत्कालीन समाज के एक जननायक थे। जिन्होंने मुगल शासकों की अत्याचरा और दमन के प्रति डटकर लोहा लिया था।  उन्होंने मुगल शासकों द्वारा हिंदू मंदिरों, हिंदू संस्कृति से जुड़ी मान्यताओं, परंपराओं, प्रतीकों आदि को नष्ट करने के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया और हिंदू पदशाही की स्थापना की।

कवि भूषण रीतिकाल के प्रमुख कवियों बिहारी और केशव की तिकड़ी में से एक प्रमुख कवि रहे हैं, जिन्होंने वीरता रस से प्रधान काव्यों की रचना की है। उन्होंने मुख्यतः शिवाजी और छत्रसाल के यशोगान से संबंधित पदों की रचना बड़ी मात्रा में की है

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions