Hindi, asked by nancyagarwal711, 3 months ago

II)दिए गए शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए-



1. भूषण =

2. संचार=

3. दिगंबर=

4. उन्नयन =

5. वृक्षच्छाया =​

Answers

Answered by priyamkumarofficial
0

snd pappe ee r r r r r r r r r r r r r

Answered by bhatiamona
1

दिए गए शब्दों का संधि विच्छेद इस प्रकार है :

संधि विच्छेद  

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए  गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

भूषण : भूष् + अन

भूषण में व्यंजन संधि होती है|

संचार : सम् + चार

संचार में व्यंजन संधि होती है|

दिगंबर : दिक् + अम्बर

दिगंबर में व्यंजन संधि होती है|

उन्नयन:  उत् + नयन

उन्नयन में व्यंजन संधि होती है|

वृक्षच्छाया : वृक्ष + छाया

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11191948

Manisha ka sandhi vicched​

Similar questions