Hindi, asked by darshna2873, 3 months ago

(ii )दुकानदार द्वारा आँकड़ों को कम करके क्यों बताया गया था |​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ दुकानदार द्वारा आँकड़ों को कम करके क्यों बताया गया था ?

 

✎... ‘जहाँ पहिया है’ रिपोर्ताज में साईकिल की दुकान ‘आर. साइकिल’ के मालिक दुकानदार द्वारा आँकड़ों को कम करके इसलिए बताया गया था, क्योंकि दुकानदार को लगा था कि लेखक बिक्री कर विभाग का कोई आदमी है, जो साइकिल की बिक्री का हिसाब लेने आया है।

लेखक बताता है कि आर. साइकिल का मालिक साईकिल पुडुकोट्टई जिलें साईकिल का अकेला डीलर था। पुडुकोट्टई की महिलाओं द्वारा निरंतर साईकिल खरीदने से यहाँ लेडीस साइकिल की बिक्री साल भर के अंदर काफी बढ़ गई थी। लेडीस साइकिल ना मिलने पर महिलाओं ने जेंट्स साइकिल ही खरीदनी आरंभ कर दी थी।

जब लेखक दुकानदार के पास साईकिल बिक्री के संबंध में जानकारी लेने गया तो दुकानदार को लगा कि लेखक बिक्रीकर विभाग का कोई अधिकारी है, इसलिए उसने आंकड़ों को कम करके बताया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

https://brainly.in/question/32832144

जहाँ पहिया। रिपोर्ताज मे साइकिल के माध्यम  से क्या बतलाया गया था?

गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है

https://brainly.in/question/30568980  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions