Hindi, asked by gopalkumar612027, 5 months ago

(ii). थानू कौन था? लेखक के साथ उसका क्या संबंध था ?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ थानू कौन था? लेखक के साथ उसका क्या संबंध था ?​

✎... थानू लेखक का दोस्त था। थानू का उसके साथा दोस्ती का संबंध था।

‘तिरिछ’ पाठ में थानू ने ही लेखक उदय प्रकाश को तिरिछ के बारे में बताया था। थानू ने लेखक को बताया था कि तिरिछ एक जहरीला जंतु है, जिसमें काले नाग से भी 100 गुना ज्यादा जहर होता है। यदि तिरिछ से मनुष्य की नजर मिल जाए तो वह काटने को दौड़ता है।

थानू ने बताया कि एक बार यदि तिरिछ किसी को काट ले तो उसका कोई उपचार नहीं है, और 24 घंटे के अंदर उस आदमी की मृत्यु हो जाती है। थानू के पिता की भी मृत्यु तिरिछ के काटने से हो गई थी और लेखक के पिता को जब तिरिछ ने काटा तो लेखक को थानू द्वारा बताई गई बातें याद आ गईं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions