ii) उसकी आँखों में कृतज्ञता क्यों थी? कृतज्ञता का शाब्दिक अर्थ लिखते हुए
बताइए कि यह भाव कब और क्यों आता है ?
ii) कृतज्ञ होने वाले जीव की किसने ओर कद सहायता की? उन्हें ऐसा करने पर
क्या प्राप्त हुआ?
Answers
(ii) उसकी आँखों में कृतज्ञता क्यों थी? कृतज्ञता का शाब्दिक अर्थ लिखते हुए बताइए कि यह भाव कब और क्यों आता है ?
➲ उसकी आँखों में कृतज्ञता इसलिये थी क्योंकि सेठ उसे यानि भूखे कुत्ते को अपने हिस्से की सारी रोटियां खिला दींं, जिससे उस कुत्ते की जान बच गयी।
कृतज्ञता शब्द का शाब्दिक अर्थ है, उपकार मानना।
कृतज्ञता का भाव तब आता है, जब एक व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे दूसरे व्यक्ति पर उपकार किया जाता है, तब उपकार पाने वाला व्यक्ति उपकार करने वाला व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता के भाव से भर उठता है।
(iii) कृतज्ञ होने वाले जीव की किसने ओर कप सहायता की? उन्हें ऐसा करने पर क्या प्राप्त हुआ?
➲ कृतज्ञ होने वाली जीव यानि कुत्ते की सहायता उस सेठ ने की जो अपने अपनी दरिद्रता के कारण अपने यज्ञ को बेचने धन्ना सेठ के पास जा रहा था। रास्ते में भूख से तड़पते कुत्ते को देखकर उसने अपनी सारी रोटियां उसे खिला दीं, और स्वयं भूखे ही आगे बढ़ गया। ऐसा परोपकार भरा कार्य करने पर उसे महायज्ञ का प्रसाद मिला और सेठ को अपने घर में एक खजाना प्राप्त हुआ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○