Hindi, asked by vipuljhajharia26, 3 months ago

(ii) 'उत्पीड़न का अर्थ है-
(1) पीड़ित होना
(2) पीड़ा से मुक्ति 3 पीड़ा पहुचाना
(4) पीड़ा न होना।​

Answers

Answered by subhrangirout
2

उत्पीड़न- 3) पीड़ा पहुँचाना

Harassment- Hurting Somebody

Answered by shishir303
0

(ii) 'उत्पीड़न का अर्थ है-

(1) पीड़ित होना

(2) पीड़ा से मुक्ति

(3) पीड़ा पहुचाना

(4) पीड़ा न होना।​

सही विकल्प होगा :

पीड़ा पहुँचाना

व्याख्या :

उत्पीड़न का अर्थ है, किसी को पीड़ा पहुंचाना। जब कोई व्यक्ति किसी को पीड़ा पहुंचाता है, और बार-बार वह पीड़ा पहुंचाने वाला करता रहता है। उसे उत्पीड़न कहा जाता है अर्थात किसी एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को अनावश्यक रूप से पीड़ा पहुंचाना तथा उसे बार-बार पीड़ित करते रहना ही उत्पीड़न कहा जाता है।

उत्पीड़न में जिस व्यक्ति को पीड़ा पहुंचाई जाती है, उसे पीड़ित कहाँ जाता है तथा जो व्यक्ति किसी को पीड़ा पहुंचाता है, उसे पीड़क कहा जाता है ।

#SPJ3

Learn more:

कैमरे में बंद अपाहिज कविता कुछ लोगों की संवेदनहीनता प्रकट करती है कैसे?

https://brainly.in/question/27793825

कविता मे कुछ पत्तियों कोष्ठक मे मिली गई है आपकी नारे में इसका क्या औचित्य है सभाहरू मारत तनीतापाने में लाने में बसंवेदना का स्तर नहाने मेला अब 'बर दोनो लादोनों में से कोई नहीं .कमरे में बंद अपाहिज कविता

https://brainly.in/question/45766099?tbs_match=1

Similar questions