Chemistry, asked by archanashrotriya898, 2 months ago

(ii) उदासीनीकरण ऊष्मा को परिभाषित कीजिये।

Answers

Answered by shishir303
1

¿ उदासीनीकरण ऊष्मा को परिभाषित कीजिये ?

 

✎... उदासीनीकरण ऊष्मा की परिभाषा के अनुसार किसी प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार के बीच होने वाली अभिक्रिया के फलस्वरूप मुक्त होने वाली ऊष्मा ‘उदासीनीकरण ऊष्मा’ कहलाती है।

उदाहरण के लिये...

HCl (प्रबल अम्ल) + NaOH (प्रबल क्षार) ⟹ Nacl + H₂O + ऊष्मा↑

इस अभिक्रिया में प्रबल अम्ल (HCl) के हाइड्रोजन आयनों द्वारा प्रबल क्षार (NaOH) के हाइड्रॉक्साइड आयनों का सम्पूर्ण उदासीनीकरण हो जाता है, इसी कारण ये अभिक्रिया उदासीनीकरण अभिक्रिया कहलाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by anuradhatripathi581
1

Answer:

किसी प्रबल अम्ल एवम प्रबल क्षार के बीच होने वाली अभिक्रिया के फलस्वरूप मुक्त होने वाली ऊष्मा udashinikraran ऊष्मा कहलाती हैं

Similar questions