Geography, asked by tk559405, 11 months ago

ii) उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए उठाए गए
विभिन्न उपायों की चर्चा करें?​

Answers

Answered by rajgraveiens
21

उद्योगो के  द्वारा हमारे पर्यावरण को होने वाली हानि की रोकथाम के लिए जो कदम उठाए गए है वह निम्नलिखित है |

Explanation:

(1) जल का पुन:प्रयोग  होना चाहिए। जल के पुन:प्रयोग की मदद से हम ताजे पानी के इस्तेमाल को बहुत कम कर सकते है |

(2) वर्षा से प्राप्त होने वाले जल को बचाने  पर जोर देना चाहिए।

(3)कूदे कचरो को सही से  निपटान करने  के बाद ही तालाबो और नदियो  में छोड़ देना  चाहिए |

(4) जमीन के अंदर के जल का कम से कम प्रयोग करना चाहिए ताकि जल का स्तर जमीन के अंदर कम ना हो जाए |

(5) भारी मशीनों के शोर को  कम करके ध्वनि प्रदूषण को कम करना चाहिए |

Answered by surender731
7

Explanation:

i) जल का कम से कम उपयोग करें तथा पुनः उपयोग और पुनः चक्रण करें। (ii) जल संग्रहण कर जल आवश्यकता को पूरा करें। (iii) नदियों और तालाबों के जल में अपशिष्ट प्रदार्थों को प्रवाहित करने से पहले उनका शोधन करना चाहिए।

Similar questions