Hindi, asked by SKmaan, 3 months ago

ii) 'वह गीत गाते हुए पढने लगा।' रेखांकित में पदबंध का भेद बताइए।
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रिया विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
.​

Answers

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर :

वह गीत गाते हुए पढ़ने लगा में 'क्रिया पदबंध' है।

व्याख्या:

जब भी दो या दो से अधिक शब्द अथवा पद किसी नियत क्रम व निश्चित अर्थ में किसी पद के तौर पर प्रयुक्त होते हैं तो वे पदबंध कहलाते हैं। पदबंध में यद्यपि एक से एक से अधिक पद पर उस पर चढ़कर एक अर्थ तो देते हैं परंतु पूरा अर्थ नहीं देते इस प्रकार यह वाक्यांश भी कहलाते हैं।

मुख्यतया पदबंध के पाँच प्रकार माने गए हैं-

1. संज्ञा पदबंध

2. विशेषण पदबंध

3. सर्वनाम पदबंध

4. क्रिया पदबंध

5. क्रिया-विशेषण या अव्यय पदबंध

क्रिया पदबंध: जब एक से अधिक क्रिया-पद आपस में मिलकर वाक्यांश बनाते हैं तो क्रिया पदबंध कहलाता है।

ऊपर दिए गए वाक्य में 'गीत गाते हुए पढ़ने' में कई क्रियाएं आपस में जुड़कर एक वाक्यांश की रचना कर रही हैं इस प्रकार इनमें क्रिया पदबंध है।

इस प्रकार विकल्प (A) क्रिया पदबंध सही है।

#SPJ2

Answered by muskanmundhra61
0

Answer:

(B) hai answer

Explanation:

kyunki geet gaana ek kriya h

Similar questions