ii) वर्तमान में वनों की स्थिति
Answers
वर्तमानवर्तमान में वनों की स्थिति इतनी खराब चल रही है कि आज जहां पर आधे से ज्यादा जगहों पर पेड़ हुआ करते थे वहां आज सूखा पड़ा हुआ है अगर हम अपनी चारों तरफ देखे तो हमें यह पता चलेगा कि हमारे घर में भी आधी से ज्यादा क्या बल्कि पूरे से थोड़ी सी कम चीजें पेड़ों से ही बनी हुई है हम अपनी हर जरूरतों के लिए पेड़ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं कि जिनकी वजह से हम आज इतने अच्छे पोजीशन पर वह पेड़ ही तो है और अगर वह हमारी इतनी सेवा करते हैं तो हम पीछे क्यों हटे ??
यह हमारी पूरी जिम्मेदारी है कि अगर हम लोग एक पेड़ काटते हैं तो उसके बदले 5 दिन लगाएं वरना कुछ दिनों या आने वाले समय में ऐसा देखा जाएगा कि पेड़ों की जगह केवल सूखा है गाड़ियां चल रहे हैं और अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
अगर हमने आज इस पर विचार नहीं किया तो भविष्य इतना बुरा होगा जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।