Hindi, asked by Dibangshu75, 9 months ago

ii) वर्तमान में वनों की स्थिति​

Answers

Answered by sunidhischool
3

वर्तमानवर्तमान में वनों की स्थिति इतनी खराब चल रही है कि आज जहां पर आधे से ज्यादा जगहों पर पेड़ हुआ करते थे वहां आज सूखा पड़ा हुआ है अगर हम अपनी चारों तरफ देखे तो हमें यह पता चलेगा कि हमारे घर में भी आधी से ज्यादा क्या बल्कि पूरे से थोड़ी सी कम चीजें पेड़ों से ही बनी हुई है हम अपनी हर जरूरतों के लिए पेड़ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं कि जिनकी वजह से हम आज इतने अच्छे पोजीशन पर वह पेड़ ही तो है और अगर वह हमारी इतनी सेवा करते हैं तो हम पीछे क्यों हटे ??

यह हमारी पूरी जिम्मेदारी है कि अगर हम लोग एक पेड़ काटते हैं तो उसके बदले 5 दिन लगाएं वरना कुछ दिनों या आने वाले समय में ऐसा देखा जाएगा कि पेड़ों की जगह केवल सूखा है गाड़ियां चल रहे हैं और अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

अगर हमने आज इस पर विचार नहीं किया तो भविष्य इतना बुरा होगा जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।

Similar questions