Hindi, asked by 99varshakashyap, 2 months ago


iii. ऐसा कौन-सा दृश्य लेखिका ने देखा जिसने उनकी चेतना को झकझोर डाला? "साना-साना हाथ जोडि" पाठ के आधार
पर संक्षेप में लिखिए।

Answers

Answered by xXMrMysteryXx
7

Explanation:

झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाये गंतोक ने लेखिका को मंत्रमुग्ध कर दिया। टिमटिमाते तारों से भरी रात में जगमगाते गंतोक शहर की खूबसूरती ने लेखिका पर कुछ ऐसा जादू किया कि वह अपनी सुध बुध खो बैठी। उन्हें अपने बाहर व भीतर सब कुछ शून्य जैसा प्रतीत हो रहा था।रात के समय गंतोक शहर की खूबसूरती उनकी कल्पनाओं से परे थी।

Similar questions