Hindi, asked by charanyaj, 6 months ago

III. बस में बैठे दो यात्रियोंके बीच 'टिकट के बढ़ते हुए किराए' के विषय पर संवाद को
लगभग ४०-५० शब्दों में लिखिए|​

Answers

Answered by snehasingh3731
2

Answer:

टिकट निरीक्षक – आपको कहाँ जाना है?

यात्री – जी, आगरा जाना है ताजमहल देखने।

टिकट निरीक्षक – आप अपना टिकट दिखाइए।

यात्री – मेरे पास टिकट तो था, लेकिन लगता है कहीं गिर गया।

टिकट निरीक्षक – अपनी जेब चेक कीजिए।

यात्री – पर टिकट तो है ही नहीं।

टिकट निरीक्षक – मैंने टिकट के लिए जेब चेक करने को नहीं कहा था, जुर्माने की रकम के लिए कहा था।

यात्री – क्या…? जुर्माना, नहीं-नहीं ऐसा मत करिए।

टिकट निरीक्षक – ज़रा जल्दी कीजिए, 558 रु. निकालिए और रसीद पकड़िए।

यात्री – प्लीज़ सर ऐसा मत कीजिए। मैं जिम्मेदार नागरिक हूँ।

टिकट निरीक्षक – वह तो दिखाई दे रहा है। आप देश के लिए कितनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

यात्री – ऐसा मत कीजिए, आप दो सौ रुपये ले लीजिए और बात खत्म कीजिए।

टिकट निरीक्षक – पर रसीद तो 558 रुपये की ही बनेगी।

यात्री – रसीद का क्या करना मुझे।

टिकट निरीक्षक – 558 रुपये देते हो या बुलाऊँ पुलिस को।

यात्री – आप तो पक्के देशभक्त हैं। ये लीजिए 558 रुपए।

टिकट निरीक्षक – यह लो रसीद और आगे से बिना टिकट यात्रा मत करना।

Similar questions