Hindi, asked by eldhopaul367, 4 months ago

(iii) एड्स के क्या कारण है?​

Answers

Answered by prabhakartiwari851
0

Answer:

आई. वी (वह वायरस जिससे कि एड्स होता है) रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका-कोशो पर आक्रमण करता है। एड्स पीड़ित के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता के क्रमशः क्षय होने से कोई भी अवसरवादी संक्रमण, यानि आम सर्दी जुकाम से ले कर क्षय रोग जैसे रोग तक सहजता से हो जाते हैं और उनका इलाज करना कठिन हो जाता हैं।

Explanation:

एड्स का खतरा किसके लिए

एक से अधिक लोगों से यौन संबंध रखने वाला व्‍यक्ति। वेश्‍यावृति करने वालों से यौन सम्‍पर्क रखने वाला व्‍यक्ति। नशीली दवाईयां इन्‍जेकशन के द्वारा लेने वाला व्‍यक्ति। यौन रोगों से पीडित व्‍यक्ति।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
7

\huge\fbox \red{A}\fbox \green{n}\fbox \purple{s}\fbox \orange{w}\fbox \red{e}\fbox \red{r}

\longrightarrow एक ही सिरिंज और सुई का इस्तेमाल अगर बार-बार किया जाए तो इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है. एचआईवी संक्रमित रक्त से दूषित सुई या चिकित्सक उपकरणों का इस्तेमाल किसी दूसरे पर करने से भी यह फैल सकता है. संक्रमित योनि स्राव, वीर्य और खुले घावों के संपर्क में आने से भी बीमारी फैल सकती है.

अतिरिक्त जानकारी

➠ एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली एक पुरानी, संभावित जीवन-धमकी वाली स्थिति है। आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर, एचआईवी आपके साथ हस्तक्षेप करता है

Similar questions