Science, asked by narayansingraha019, 3 months ago

(iii) एक बच्चा मेज को 10 मिनट तक धक्का लगाता है, किंतु वस्तु अपने स्थान से
नहीं हिलती, तब बच्चे द्वारा किया गया कार्य होगा
(अ) धनात्मक
(ब) ऋणात्मक
(स) शून्य कार्य
(दो कोई नहीं​

Answers

Answered by hltiwaria
49

Answer:

ब) ऋणात्मक is the correct answer.

Answered by abhi178
1

एक बच्चा मेज को 10 मिनट तक धक्का लगाता है, किंतु वस्तु अपने स्थान से नहीं हिलती, तब बच्चे द्वारा किया गया कार्य होगा -

(अ) धनात्मक

(ब) ऋणात्मक

(स) शून्य कार्य

(दो कोई नहीं

उत्तर : शून्य कार्य

व्याख्या : हम जानते हैं , किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य वस्तु पर लगाये बल और बल की दिशा में वस्तु का विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है ।

अर्थात, कार्य तब तक नही हो सकता जब तक वस्तु विस्थापित न हो ।

यहाँ एक बच्चा मेज को 10 मिनट तक धक्का देता है किंतु मेज अपने स्थान पर टिका रहता है अर्थात, मेज का विस्थापन बच्चे द्वारा लगाए बल के कारण शून्य है ।

अतः बच्चा द्वारा किया गया कार्य शून्य होगा ।

इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें: कोई मनुष्य भूसे के एक गट्टर को अपने सिर पर 30 मिनट तक रखे रहता है और थक जाता है। क्या उसने कुछ कार्य किया या नहीं? अपने ...

https://brainly.in/question/8762545

10 kg द्रव्यमान का एक पिंड मेज़ पर A बिंदु पर रखा है। इसे B बिंदु तक लाया जाता है। यदि A तथा B को मिलाने वाली रेखा क्षैत...

https://brainly.in/question/8762306

Similar questions