Hindi, asked by vivekyadav26522, 19 days ago

(iii) मैं जानता हूँ कि वह यह कार्य नहीं कर सकेगा। (रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए)
(क) संज्ञा उपवाक्य
(ख) सर्वनाम उपवाक्य
(ख) विशेषण उपवाक्य
(घ) क्रिया विशेषण उपवाक्य​

Answers

Answered by jyotigaikwad7930
19

Answer:

Hope it help to u plz mark as brainlist.

Attachments:
Answered by ashutoshkrmgssl
2

Answer:

इस प्रश्न का प्रासंगिक उत्तर एक विकल्प (घ) है

(iii) मैं जानता हूँ कि वह यह कार्य नहीं कर सकेगा।

(घ) क्रिया विशेषण उपवाक्य​

Explanation:

क्रिया विशेषण उपवाक्य​:-

  • क्रिया की विशेषताओं को दर्शाने वाले उपवाक्य क्रियावाचक उपवाक्य कहलाते हैं। उदाहरण के लिए, जब बारिश होती है, तो मेंढक बताते हैं। तब 'जब वर्षा होती है' क्रिया-विशेषण हैं। ये खंड समय, स्थान, कारक, उद्देश्य, परिमाण आदि को इंगित करते हैं। अधिनियम का। वे कब, कहाँ, क्योंकि, इसलिए, अगर, हालांकि, चाहे, जो भी, जैसे, मूल्यांकन आदि से शुरू करते हैं।

जैसे-

  • 'पानी की बारिश होने पर भूखंड को खोदना।
  • '- पल'
  • जहां कुलीनों का सम्मान होता है, वहां लक्ष्मी निवास करती है।
  • '- स्थान'
  • मैं चक नहीं खाऊँगा, क्योंकि पेट में और दर्द होता है।
  • '- करण'
  • - मुझे किताब दे दो, ताकि मैं असाइनमेंट का अध्ययन कर सकूं।
  • '- उद्देश्य'
  • राम ने मुश्किल से काम किया, इसलिए परीक्षा पास की
  • '- परिणाम'
  • मोहन आया तो मैं जरूर जाऊंगा।
  • '- सशर्त'

#SPJ2

Similar questions