Hindi, asked by ramrajrana9034, 3 months ago

(iii) प्रेम की बेल का फल क्या है ?
(क) कलह
(ग) आनन्द
ख) संघर्ष
घ) मरण​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(iii) प्रेम की बेल का फल क्या है ?

सही जवाब है,

आनंदफल

व्याख्या :

प्रेम की बेल का आनंद फल है। मीराबाई अपने पदों में कहते हैं कि उन्होंने आंसुओं के चलते सींचकर प्रेम की बेल बोई है। यह प्रेम की बेल अब बड़ी हो गई है। अब इसमें आनंद रूपी फल लगने वाला है। उनके कहने का भाव यह है कि उन्होंने श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम में तड़प तड़प कर आंसू बहाये हैं तब कहीं जाकर उनकी साधना पूरी हुई है और साधना का अच्छा फल में मिलने वाला है और उन्हें श्री कृष्ण मिलन दर्शन रूपी आनंद फल प्राप्त होगा।

Similar questions