Hindi, asked by krishnakakkar12, 5 months ago

iii. 'प्रेमचंद के फटे जूते' पाठ में टीले शब्द का
प्रयोग किन संदर्भो को इंगित करने के लिए
किया गया होगा?​

Answers

Answered by amansaleh655
8

Explanation:

टीला रस्ते की रुकावट का प्रतीक है। इस पाठ में टीला शब्द सामाजिक कुरीतियों, अन्याय तथा भेदभाव को दर्शाता है क्योंकि यह मानव के सामजिक विकास में बाधाएँ उत्पन्न करता हैं।

hope it helps you

Answered by Anonymous
11

Answer:

\huge\underbrace{Answer:-}

टीला शब्द ‘राह’ आनेवाली बाधा का प्रतीक है। जिस तरह चलते-चलते रास्ते में टीला आ जाने पर व्यक्ति को उसे पार करने के लिए विशेष परिश्रम करते हुए सावधानी से आगे बढ़ना पड़ता है उसी प्रकार सामाजिक विषमता, छुआछूत, गरीबी, निरक्षरता अंधविश्वास आदि भी मनुष्य की उन्नति में बाधक बनती है। इन्हीं बुराइयों के संदर्भ में ‘टीले’ शब्द का प्रयोग हुआ है।

Similar questions