Art, asked by lakhanparmar83578855, 4 months ago

(iii) पल्स पोलियो अभियान क्या है?

Answers

Answered by barbiegirl914
18

Answer:

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान भारत ने डब्‍ल्‍यूएचओ वैश्विक पोलियो उन्‍मूलन प्रयास के परिणाम स्‍वरूप 1995 में पल्‍स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया ' इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्‍चों को पोलियो समाप्‍त होने तक हर वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो टीके की दो खुराकें दी जाती हैं' यह अभियान सफल

Answered by deepkaursandhu12345
3

Answer:

इसके तहत 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण, 17 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (national immunisation day) को अगले नोटिस तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Similar questions