iii) रक्त और लसिका में दो अंतर लिखे।
Answers
Answer:
रक्त is known as blood in english
लसिका is known as lymph in english
Explanation:
रक्त या रुधिर एक तरह का तरल संयोजी उत्तक होता है जिसमें प्लाज्मा एवं रुधिर कोशिकाएं होती है. मनुष्य में रुधिर का आयतन 5 लीटर तक होता है. रुधिर के 2 भाग होते हैं द्रव तथा प्लाज्मा और इसका ठोस भाग कोशिकाओं से बना हुआ होता है. दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं रुधिर की तीन कोशिकाएं होती है
लाल रक्त कोशिकाएँ – लाल रुधिर कोशिकाएँ हिमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण मुख्य रूप से ऑक्सीजन संवहन का कार्य करती है तथा कुछ मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का संवहन भी करती है
श्वेत रक्त कोशिकाएँ – श्वेत रुधिर कोशिकाएँ शरीर में प्रतिरक्षी का निर्माण करके शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है या जीवाणु तथा रोगाणु को शरीर से नष्ट करती है
रक्त प्लेटलेट्स – रुधिर प्लेटलेट्स रुधिर स्कंदन के लिए आवश्यक होती है
सभी कशेरुकियों में रुधिर परिसंचरण तंत्र के अतिरिक्त लसीका परिसंचरण तंत्र, परिवहन में सहायक होता है इसमें उपस्थित तरल को लसिका कहते हैं लसीका लसीका वाहिनियों में प्रभावित होता है. दूसरे शब्दों में यूं कहें लसीका एक अन्त:स्रवित द्रव है जो मानव की कोशिकाओं के बीच में पाया जाता है. यह लसीका वाहिनियों में प्रभावित होता है