(iii) सीमा परत में किन तत्वों की प्रधानता है?
Answers
Answered by
1
सीमा (SiMa)
इसके मुख्य संघटक सिलिका (Si) और मैग्नीशियम (Mg) होते हैं। यह सियाल के ठीक नीचे पाई जाती है तथा भारी बेसाल्टी आग्नेय चट्टानों से बनी होती है। इस परत का औसत घनत्व 2.9 से 4.7 के बीच होता है तथा इसकी मोटाई, 1,000 से 2,000 किमी. तक है ।
Answered by
1
सीमा परत में सबसे अधिक लौह तत्व की प्रधानता पाई जाती है।
व्याख्या :
सीमा परत पृथ्वी की मध्यवर्ती परत होती है। यह एक बेहद गाढ़ी परत है। सीमा परत बेसाल्ट जैसी चट्टानों से बनी होती है। ज्वालामुखी फूटने पर जो लावा धरातल पर पहुंचता है वह इसी परत की चट्टानों का पिघला हुआ पदार्थ होता है। इस परत में लौह तत्व की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। सीमा परत के नीचे की परत पृथ्वी तीसरी तथा अंतिम परत होती है। इसे क्रोड कहते हैं, इसमें निकल और लौह तत्व की प्रधानता होती है।
Similar questions